सभी पशुपालकों को सलाह दी जाती है की इस माह गर्मी मौसम में होने वाली पशुओ के रोगों से बचने के लिए आवास एवं खाद्य,पानी का उचित प्रबंधन करें,अगर फार्म में मच्छर,फ्लीएस ,टिक्क बढ रहे है तो रोकथाम का प्रबंधन करे,इस माह पशुओ में बाँझपन,जॉन रोग फलता है,समुचित इलाज करे,अगर दूध उत्पादन कम हो तो पशु का दूध और पेशाब जाच कराये, गर्मी मौसम के चारा फसल के लिए मक्का,बाजरा,ज्वार लगाये,hybreed नेपिअर, गुनिया ग्रास लगाये हाइड्रोपोनिक मका और गेहूँ आधारित रोज खिलाने है i
Share
Like
Comments (0)